¡Sorpréndeme!

Seelampur Kunal Case: अपना बेटा खोने वाली मां ने कातिलों को लेकर क्या बताया | वनइंडिया हिंदी

2025-04-18 11 Dailymotion

Seelampur Kunal Case: दिल्ली(Delhi) के सीलमपुर(Seelampur) इलाके में हिंदू युवक की बेरहमी से जान ले ली गई। घटना के बाद मौके पर तनाव है। वहीं ग्राउंड में जाकर वनइंडिया ने कुणाल(Kunal) की मां से खास बातचीत की। जिन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे की जान ले ली गई। उन्हें बताया कि कैसे इलाके में हत्याएं हो रही हैं लेकिन फिर भी पुलिस कुछ नहीं करती है। इससे लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। उन्होंने इलाके की ही एक लड़की का भी जिक्र किया,जिस पर उन्होंने अवैध धंधे चलवाने का आरोप लगाया।मां का कहना है कि कुणाल घर की माली हालत को देखते हुए छोटी उम्र में ही नौकरी करने लगा था। जिसे साजिश के तौर पर मार दिया गया।

#seelampur #kunalhatyakandcase #delhipolice #delhicrime #delhicmrekhagupta

~CO.360~HT.408~ED.104~GR.344~